मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। यूथ स्पोटर्स एजुकेशन फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 21 से 25 अप्रैल तक इंडो-नेपाल चैंपियनशिप 2025 नेपाल के पोखरा में खेला जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित बैडमिंटन खिलाड़ियों आर्विन सिंह, आर्यन मौर्य, अनुपम पांडेय, मनोज कुमार, शिफाली यादव रविवार को शाम पांच बजे मिर्जापुर से बस के गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। जहां से विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी एकत्रित होकर सोमवार को नेपाल के पोखरा के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...