बगहा, अक्टूबर 31 -- बगहा। बिहार में विधानसभा चुनाव परवान चढ़ चुका है। दूसरे चरण में 11 नवंबर को जिले के सभी नौ विधानसभा में मतदान होना है। इसको लेकर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ ही साथ निर्दलीय प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर चुके हैं। इन सबके बावजूद जिले के नौ में से चार विधानसभा क्षेत्र ऐसे है जहां पड़ोसी देश नेपाल व पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में रहने वाले बिहारी मतदान पर अपना प्रभाव डालते हैं साथ ही मतदान प्रतिशत भी बढ़ाते हैं। ये विधानसभा क्षेत्र हैं वाल्मीकिनगर, बगहा, रामनगर और सिकटा। धनेश चौधरी, मोहन प्रसाद, राजेश्वर सहनी आदि ने बताया कि वे वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। उनका घर और खेत वाल्मीकिनगर विस क्षेत्र में ही है, लेकिन रोजी रोजगार के लिए नेपाल में रह...