शामली, जुलाई 31 -- थाना भवन नगर के बाजार चौक में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित श्री शिव महापुराण में पहुंचे पूर्व केन्द्रीय आयुष मंत्री डाक्टर दिनेश उपाध्याय ने कथा व्यास व उपस्थित श्रद्धालुओं को नेपाल आकर भारत की पूर्व की संस्कृति के दृश्य के दर्शन करने का आह्वान किया इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल में जाकर देखें भारत जैसी संस्कृति आज भी दिखाई देती है। थानाभवन नगर के बाजार चौक में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में पाचवे दिन कथा व्यास राज राजेश्वर महाराज ने कहा कि संसार में कोई किसी को सुख नहीं देता, कोई किसी को दुख नहीं देता, सब जीव अपने अपने कर्मों के अनुसार सुख दुख पाते है। हमको सदा संतो और सज्जनों का संग करना चाहिए संत और सज्जन दोनों ही अच्छे और पूजनीय माने जाते हैं, लेकिन दोनों में कुछ अंतर हैं।संत अपने ...