नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नौजवानों के आंदोलन ने देश की राजनीति को हिला दिया है। इन प्रदर्शनों के चलते सोशल मीडिया पर से बैन हटाने के साथ ही प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। तीन दिन पहले सरकार ने फेसबुक और एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को बैन करने का आदेश दिया था। इसके बाद राजधानी काठमांडू सहित पूरे देश में युवाओं खासकर जेन जी ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनों में बल प्रयोग के कारण अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। 19 लोगों की मौत सोमवार को और 2 की मौत मंगलवार को हुई। बढ़ते दबाव के बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर से बैन हटाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल,प्रधानमंत्री ओली सहित कई नेताओं के न...