नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नेपाल की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर बहुत ज्यादा निर्भर है और होटल इंडस्ट्री इसमें अहम भूमिका निभाती है। लेकिन हाल ही में छात्र-नेतृत्व वाले सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने इस सेक्टर को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाया है। प्रदर्शन के दौरान देश भर के लगभग दो दर्जन होटलों को निशाना बनाया गया, जिससे 25 अरब नेपाली रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इस हिंसा ने न सिर्फ प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि हज़ारों लोगों की नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है।होटल इंडस्ट्री पर प्रदर्शनों का कहर नेपाल के 'माई रिपब्लिका' न्यूज़ पोर्टल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होटल एसोसिएशन नेपाल (HAN) ने एक बयान जारी कर बताया है कि जेन जी के इन प्रदर्शनों के दौरान 20 से ज्यादा होटलों को नुकसान पहुंचाया गया। इन होटलों में तोड़-फोड़, लूट और आगजनी की घटनाएं हुईं...