महाराजगंज, अप्रैल 29 -- ठूठीबारी। नवलपरासी जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 65 ग्राम 790 मिलीग्राम ब्राउन हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग बताया गया। पकड़े गए आरोपित की पहचान राकेश गुप्ता निवासी सरावल गांव पालिका वार्ड नंबर छह और एक नाबालिग है। नवल परासी जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी वीर दत्त पंथ ने बताया कि सूचना के आधार पर रामग्राम नगर पालिका, वार्ड नंबर परासी महेशपुर रोड पर स्वीप ऑपरेशन के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़कर यह बरामदगी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...