महाराजगंज, नवम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र पर नवलपरासी पुलिस की टीम ने रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रामग्राम नगरपालिका वार्ड-12 कुनवारे में चेकिंग के दौरान एक बाइक को रोककर तलाशी ली। भारी मात्रा में अवैध इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुआ। नेपाल पुलिस ने महराजगंज नंबर की बाइक से 3.90 लाख मूल्य का 390 पीस इयर पॉड्स, 1.92 लाख रूपये मूल्य का 1240 पीस मोबाइल टेम्पर ग्लास, 95 हजार रूपये का 95 पीस स्मार्ट वॉच बरामद की। जब्त किए गए सामानों का कुल अनुमानित कीमत 6.77 लाख रूपये बताया जा रहा है। बिल-बिजक संदिग्ध होने पर पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय इन्द्रेश यादव, रास्ते की रेकी करने वाले 35 वर्षीय कामेश्वर बनियां व 31 वर्षीय अलमान अंसा...