अररिया, फरवरी 16 -- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर व सुनसरी पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर का रहने वाला है दोनो युवक अररिया, वरीय संवाददाता सुनसरी जिले के इनरुवा से 109 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नरपतगंज के दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर व सुनसरी पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। गिरफ्तार युवक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर वार्ड एक निवासी 33 वर्षीय कपिल मेहता व 28 वर्षीय पंकज कुमार पासवान के रूप में हुई है। सुनसरी एसपी सुमन कुमार तिम्सिना के अनुसार भारत से ब्राउन सुगर के साथ नेपाल प्रवेश कर दोनो युवक मोटर साइकिल से सुनसरी आए थे। एसपी के अनुसार दोनों युवक सुनसरी के इनरुवा नगरपालिका के एक पेट्रोल पम्प के समीप डिलिवारी देने के लिए खड़ा था...