सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 10 ग्राम 38 मिली ग्राम ब्राउन सुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार महतो ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में शनिवार की रात गुजरा नगरपालिका दो कटानी टोला में छापेमारी कर काठमांडू मनपा-12 बौद्ध के केशव गुरुंग के 20 वर्षीय पुत्र कोमन गुरुंग व सिन्धुली मरीन गांवपालिका -5 के कच्छा राम धलान के 21 वर्षीय पुत्र मनीष धलान को 9 ग्राम 3 सौ मिली ग्राम ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गुजरा नपा-2 कटानी टोला के ही संजू उर्फ ज्ञानबहादुर थीड़ व आजत अंसारी-20 को 1 ग्राम 860 मिली ग्राम ब्राउन सुगर सहित 13 पीस नशीली टैबलेट एवं 65 हजार रुपए के साथ पकड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...