पीलीभीत, सितम्बर 11 -- पूरनपुर/कलीनगर। नेपाल में हुई हिंसा की आग ने भारतीय सीमावर्ती बाजारों को भी चपेट में ले लिया है। नेपाल से लगे भारतीय क्षेत्र में प्रतिदिन खरीददारी करने आने वाले नेपालियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इसके अलावा भारतीय लोगों को भी नेपाल जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में पिछले दो दिन से बार्डर क्षेत्र का बाजार पूरी तरह से चौपट हो गया है। नेपाल बार्डर से सटे जनपद के लगभग 20 गांव में से कई गांव ऐसे हैं, जहां से भारतीयों का प्रतिदिन सीमा पार कर नेपाल में आना जाना और नेपालियों का भारत में आना जाना लगा रहता है। नेपाल में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा बलों ने भारतीय क्षेत्र के लोगों को नेपाल में न जाने की सलाह दी गई है। आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं सीमा से सटे नेपाली नागरिकों के इलाकों में सन्नाटा पसरा ...