मुजफ्फरपुर, मई 30 -- बिहार पुलिस के एक दारोगा बिना वर्दी के ड्यूटी करते पहले नेपाल के बदमाशों के हाथों बुरी तरह पिट गए और फिर एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। जख्मी दारोगा का इलाज चल रहा है। मामला सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ थाने का है। दारोगा रविकांत के साथ बीएमपी के जवान पर भी गाज गिरी है। मामले की जोर शोर से चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि तीन पुलिस वालों ने भीड़ के हाथों पिटने के बाद भागकर जान बचाई। दरअसल यह मामला बाइक चोरी का है। भिट्ठामोड़ थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को पता चला कि चोरों ने सीतामढ़ी से बाइक चुराकर नेपाल में छिपाकर रखा है। उसके बाद एक बीएमपी जवान और एक अन्य सहयोगी के साथ गाड़ी की तलाश में नेपाल चले गए। उन्होंने इस कार्रवाई की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को नहीं दी थी। इस वजह से दारोगा जी की चाल उल्टी पड़ गई। जानकारी के म...