धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद : भारत के पडोसी देश नेपाल प्रर्दशन की आग में झुलस रहा है, नेपाल में कई दिनों से हिंसक प्रर्दशन हो रहे है और लोगों ने संसद भवन से लेकर पीएम और राष्ट्पति सहित कई घरों को आग के हवाले कर दिया। पूरे देश में अराजकता फैल गई है। जिसको लेकर धनबाद के नेपाली नागरिकों ने गहरी चिंता जताई है। शहर के पॉलटेकनिक रोड स्थित नेपाली परिवार ने खास बातचीत किया। जहां उन्होनें कहा कि युवाओं की आवाज को दबाने के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाना लोकत्रांतिक है। इससे घोटालों और भष्टाचार को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। वहां के युवाओं की असली मांग रोजगार, अवसर और विकास की है। असल में युवा सिफ बदलाव और प्रगति की राह तलाश रहे है। पॉलटेकनिक रोड में एक नेपाली परिवार रह रहा सालों से : पॉलटेकनिक रोड के अम्बेंडकर नगर में एक नेपाली परिवार करीब एक सौ ...