एक संवाददाता, सितम्बर 9 -- नेपाल में जारी जेन-जेड (जेन-जेड) आंदोलन का असर अब कानून-व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है। आंदोलन के दूसरे दिन महोत्तरी ज़िले के जलेश्वर कारागार पर प्रदर्शनकारियों ने हल्ला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों के इस कार्रवाई से जेल में बंद 577 में से 576 कैदी फरार हो गए। जिसके बाद पूरे ज़िले में हड़कंप मच गया है। महोत्तरी जिला में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नेपाल के सूत्रों के अनुसार, काठमांडू स्थित नक्खु कारागार से पूर्व गृहमंत्री रवि लामीछाने को आंदोलनकारियों द्वारा मुक्त कराए जाने की घटना के बाद ही जलेश्वर जेल ब्रेक की वारदात हुई। बताया जाता है कि आंदोलन का फायदा उठाते हुए पूर्व विधायक कौशल कुमार यादव को रिहा कराने पहुंचे उनके सैकड़ों समर्थकों ने जेल पर हमला किया और देखते ही देखते 577 में से 576 कैदी भाग निकले। फिलहाल एक कैदी ज...