फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल में भड़की हिंसा ने शहर के कारोबारियों, छात्रों और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहां फंसे अपने परिजनों से लोग लगातार फोन पर संपर्क साध रहे हैं, जबकि छात्र परेशान हैं। वापस अपने घरों को लौटने की तैयारी कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी में बड़ी संख्या में नेपाल के लोग रहते हैं, जो घरों और उद्योगों में साफ सफाई के साथ सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करते है। रेहड़ी पटरी के लगाकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। नेपाल में हिंसा के बाद कई कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे नेपाली छात्रों ने भी इस हालात को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि परिवारजन हालात से डरे हुए हैं और घर वापसी की राह देख रहे हैं। नेपाल विवाद से स्मार्ट सिटी के उद्योगपतियों की चिंता बढ़ी नेपाल में चल रहे हिंसक आंदोलन की वजह से औद...