लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद भड़के हिंसक प्रदर्शनों के कारण भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खीरी जिले में नेपाल से सटी सीमा पर पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। बार्डर क्रॉस करने वालों पर नजर रखी जा रही है। एसपी ने कवच आउट पोस्टों को भी सतर्क किया है। नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। क्योंकि इन कंपनियों ने नेपाल में पंजीकरण नहीं कराया और स्थानीय नियमों का पालन नहीं किया। इस फैसले के खिलाफ नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में जनरेशन जेड के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सोमवार को ये प्रदर्शन हिंसक हो गए, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसने की ...