नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल में राजनीतिक उठापठक और हिंसा की वजह से दिल्ली व अन्य राज्यों के व्यापारियों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। दिल्ली से नेपाल में माल निर्यात करने वाले व्यापारियों को अपनी रकम डूबने का डर सता रहा है। व्यापारियों और उद्यमियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) का कहना है कि दिल्ली के निर्यातक नेपाल के व्यापारियों से फोन और मैसेज के जरिए संपर्क कर रहे हैं। हालात नहीं सुधरे तो अरबों रुपये डूब सकते हैं। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि भारत से नेपाल को बिजली के अलावा तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, रबर, पेपर, एल्युमिनियम भी बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाता है। दिल्ली के कश्मीरी गेट मार्केट से करोड़ों रुपये के मोटर पार्ट्स नेपाल के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता है। ...