महाराजगंज, मार्च 20 -- सोनौली (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के पोखरा से घूमकर लौट रहे चार भारतीय युवकों में से एक युवक पाल्पा क्षेत्र स्थित गंडकी नदी में स्नान करने के दौरान बह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नेपाल पुलिस नदी में युवक की तलाश करा रही है। युवक गोरखपुर का रहने वाला था। भारत से बुधवार को बड़ी संख्या में लोग नेपाल घूमने गए थे। इनमें दो बाइकों पर सवार चार युवक भी पोखरा घूमने गए थे। वहां से लौटते वक्त रास्ते में पाल्पा स्थित गंडकी नदी के किनारे झरने के पास उन्होंने बाइक रोक दी और नदी में स्नान करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक युवक बह गया। सूचना पाकर नेपाल के पाल्पा क्षेत्र के प्रहरी एसपी नरेंद्र चंद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि भारतीय सीमा के गोरखपुर जिला स्थित बाढ़ा बुजुर्ग केशवपुर निवासी शिवम पांडेय (23) गंडकी नदी ...