सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- सोनबरसा। सीमावर्ती नेपाल के सर्लाही व रौतहट सीमा स्थित चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड एक स्थित नूनथर स्थित बागमती नदी में जलबोझी करने गए दो भारतीय युवक डूब गए। एक का शव बरामद किया गया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मृतक की पहचान सोनबरसा थाना के मढ़िया पंचायत के जमुआहा वार्ड एक निवासी शिवशंकर साह के पुत्र पवन कुमार साह (14) के रूप में हुई हैं। वहीं, लापता युवक घुरघुरा वार्ड तीन निवासी दिलीप राउत के पुत्र नितेश कुमार राउत (22) के रूप में की गई है। दोनों युवकों के डूबने की सूचना पर पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने दोस्तों के संग नेपाल के लंगुरखोला में जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार को अपने घर से निकले थे। इसी दौरान जलाभिषेक के लिए जलबोझी पूर्व नूनथर स्थित झूला पुल के समीप स्नान करने के क्रम ...