सीतामढ़ी, जून 26 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिला के चन्द्रपुर नगरपालिका के विनवा टोला स्थित एक शौचालय के सेफ्टिक टैंक में मंगलवार रात दो बच्चे गिर गए। इससे दोनों की मौत हो गयी। मृतक गमहीरा साह के पुत्र रंजे साह (01) व जगदीश साह की पुत्री खुशबू साह (01) के रूप में की गयी है। मौत के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की। खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी थी। एसपी दीपक राय ने बताया कि विनवा टोला स्थित ह्रदय पासवान के शौचालय की टंकी को प्लाई बोर्ड से ढका हुआ था। पड़ोस के दोनों बच्चो पास में खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनो बच्चे टंकी में गिर गए। अस्पताल में चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...