संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। करमैनी निवासी समाजसेवी पीएन पाण्डेय को नेपाल के काठमाण्डू में सार्क प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति जस्टिस परमानंद झा व नेपाल के उपप्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने एक कार्यक्रम में दिया। पीएन पाण्डेय वर्षों से समाज में जागरूकता, नैतिक मूल्यों व शासन द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति लोगो को जागरूक करने का कार्य करते चले आ रहे हैं। उनके सम्मानित होने पर शुभचिंतकों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इससे पूर्व भी श्री पाण्डेय विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने बधाई देने वाले सभी के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...