नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए बीते दिनों नेपाल की Gen-Z ने महज कुछ ही घंटों में सरकार गिरा दी। हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा और देश के युवाओं ने अब सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का मुखिया चुना है। इस बीच नेपाल के संविधान दिवस के मौके पर ओली ने बड़ा दावा किया है। पूर्व नेपाली पीएम के मुताबिक नेपाल में हुई यह हिंसा साजिश का हिस्सा थी। उन्होंने देशवासियों से देश की संप्रभुता पर हुए बड़े हमले की रक्षा के लिए लड़ने का भी आह्वान किया है। केपी शर्मा ओली ने शुक्रवार को जारी संदेश में जेन Z के विरोध प्रदर्शनों के दौरान ऑटोमैटिक हथियारों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए और कहा कि देश की पुलिस के पास ये हथियार नहीं हैं। ओली ने इस बात से भी इनकार किया है कि उन...