हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- नेपाल में बदलाव: - अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने युवा पीढ़ी को दी उम्मीद की नई किरण - नेपाल में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बन सकती है युवा नीति - युवाओं की मांग, बेरोजगारी और पलायन रोकने को अंतरिम सरकार शुरू करे काम जहांगीर राजू हल्द्वानी। नेपाल में जन विद्रोह के बाद बनी अंतरिम सरकार से युवाओं को कई उम्मीदें हैं। युवाओं की उम्मीदों को तभी पंख लगेंगे जब पलायन, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए संविधान में नई व्यवस्था की जाए। नेपाल के युवाओं को उम्मीद है कि इस तख्तापलट को जनक्रांति के रूप में देखा जाएगा। नेपाल में सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने से युवाओं को उम्मीद है कि अब उनकी मांग के अनुरूप सरकार कार्य करेगी। भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर संविधान में ठोस व्यवस्था की जाएगी। अन्यथा नेपाल मे...