मुख्य संवाददाता, अगस्त 10 -- नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर तराई और पूर्वांचल की नदियों पर साफ दिखने लगा है। सरयू नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गई है, जबकि राप्ती और रोहिन नदियों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। सिंचाई विभाग ने स्थिति को गंभीर मानते हुए निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है। शनिवार की शाम सरयू नदी एल्गिन ब्रिज, अयोध्या पुल, बरहज, तुर्तीपार, चांदपुर और मांझी के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सिंचाई विभाग के मुताबिक, शनिवार को 3.58 लाख क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा गया है, जिससे रविवार को जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। उधर, गोरखपुर के बर्डघाट में राप्ती नदी का जलस्तर शनिवार को 73.440 मीटर रिकॉर्ड हुआ। राप्ती खतरे के निशान से करीब 1.54 मीटर नीचे है। वहीं, त्रिमुहानी घाट पर रोहिन नदी का जलस्तर दिन भर घट-बढ़ कर...