सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- बैरगनिया। नेपाल के नारायणगढ़-मुगलिंग सड़क पर अचानक पहाड़ से टूटकर बड़ा पत्थर कार पर गिर गया। हादसे में कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए। उनकी पहचान उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी रत्नेश यादव (42), हितेंद्र यादव (35) व एच. यादव (33) के रूप में की गयी है। सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिला पुलिस कार्यालय चितवन के अनुसार, कार नारायणगढ़-मुगलिंग सड़क पर इच्छाकामना गाउपालिका-5 स्थित तुइन खोला पुल से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक पत्थर कार पर गिर गया। दबने से चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। कार के ऊपर पत्थर गिरने से कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था। हालांकि, इसे शीघ्र चालू करा लिया गया। मालूम हो कि बीते वर्ष इसी सड़क पर काठमांडू से आ रही बस पर पत्थर टूटकर गिरने से बस अनियंत्रित...