सीतामढ़ी, अगस्त 25 -- बैरगनिया। मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक महिला का सूटकेस में बंद शव नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गौर-सिर्सिया-गंगापिपरा सड़क खंड के मुर्बलवा मोड़ के पास से शनिवार देर रात को मिला। पुलिस ने लावारिश अवस्था में बरामद सूटकेस की जांच की तो उसमें शव मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे उक्त सड़क खंड से सुटकेश बरामद किया गया। जिसमें एक महिला की शव पाया गया। उसकी पहचान रूबी कुमारी साह के रूप में की गई है। मृतका का मायका रौतहट के माधवनारायन नगरपालिका -6 माधोपुर में है जबकि वह वर्तमान में गौर नगरपालिका -2 माहदेवपट्टी में डेरा लेकर रह रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...