अररिया, सितम्बर 21 -- विभिन्न अस्पताल व पर्यटन स्थल में आई कमी, कारोबारी परेशान जोगबनी बोर्डर से सटे नेपाल भंसार में बेरियर बंद रहने का हो रहा असर हमेशा भीड़ भाड़ रहने वाले नमस्ते झरना में भी पहुंच रहे कम लोग वरुण मिश्रा जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । नेपाल में जेन जी युवा समूह के आंदोलन के बाद अपना इलाज के सिलसिले में नेपाल आने वाले लोगों में काफी कमी आई है। पहले जहां भारतीय नागरिक से विराटनगर के कई अस्पताल भरा रहता था आंदोलन के बाद से 50 प्रतिशत लोग ही इस अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसका एक कारण जोगबनी बोर्डर से सटे नेपाल भंसार क्षेत्र में बेरियर गिरा रहना और इस होकर एंबुलेंस सहित बाइक, चार पहिया वाहन क न चलना बताया गया है। विराटनगर के न्यूरो अस्पताल के संचालक डा. बीरेंद्र बिष्ट के अनुसार भारतीय क्षेत्र से पहुंचने वाले पेशेंट में 50 प्रति...