महाराजगंज, जून 21 -- बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के भैरहवा में मामा का इलाज कराने गए भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। नेपाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बचगंगपुर गांव के रंगपुर टोले निवासी राजू पुत्र श्रीपति (35) अपनी बाइक से मामा गंगाराम का इलाज कराने के लिए नेपाल के भैरहवां गया था। वहां मामा को एक अस्पताल में भर्ती कराकर वापस घर आ रहा था। भैरहवां में गुरूवार की दोपहर में किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। नेपाल पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को राजू का शव घर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। राजू की पत्नी कबूतरी देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। राजू बड़ा बेटा सिकन्दर (14), बेटी कालज (10),...