ठाकुरगंज (किशनगंज), मई 16 -- भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों द्वारा विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल की 'सी' कंपनी की विशेष गश्ती टीम ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सीमा स्तंभ संख्या 90/1 के पास, जो कि भारतीय सीमा के भीतर लगभग 800 मीटर स्थित है। बीओपी पानीटंकी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद रीदोय खान (26), पिता मिलोन मियां, ग्राम पाटिकाबाड़ी दोहरशोइला, डाकघर ईश्वरदी, थाना लालपुर, जिला नाटोर, बांग्लादेश, राष्ट्रीयता बांग्लादेशी बताया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी है कि वह 12 नवम्बर 2024 को वैध बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा के साथ हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचा था। उसने थामेल, काठमांडू स्थित याशिन होटल में...