नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नेपाल में हालात बेकाबू हो गए हैं। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवास जलाने के बाद अब उनपर हमले शुरू कर दिए हैं। खबर है कि अब नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को प्रदर्शनकारियों ने बुरी तरह से पीटा। साथ ही उनके पति शेर बहादुर देउबा पर भी जानलेवा हमले किए। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रदर्शनकारी शोर मचाते हुए एक घर में घुसते हैं और वहां एक बुजुर्ग शख्स को पीटने लगते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शख्स देउबा है। भीड़ उन्हें लात मारती है और फर्नीचर शरीर पर मारकर तोड़ देती है। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी महिला को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक युवक उन्हें बचाता हुआ नजर आता है। खबर है कि महिला...