महाराजगंज, मई 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल की पहाड़ियों में शुक्रवार की रात से लगातार बारिश से वर्दघाट नगर पालिका चार अंतर्गत खुरसानी नदी के पास भू स्खलन के कारण दाउन्ने सड़क खंड पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिनमें भारतीय भी बताए जा रहे हैं। क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय वर्दघाट प्रधान पुलिस निरीक्षक दीपेंद्र बनिया ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क करीब सात मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ढलान वाला हिस्सा भी टूट गया है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है। यात्री वाहनों में फंसे हैं। विनयी त्रिवेणी जिला पुलिस कार्यालय पुलिस अधीक्षक यादव ढकाल ने बताया कि भूस्खलन को हटाकर सड़क को साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों के शिफ्टिंग करने में करीब चार घंटे पैदल चल...