महाराजगंज, अक्टूबर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल में लगातार बारिश के कारण स्थिति खराब हो गई है। बारिश के बीच भूस्खलन के कारण नारायणगढ़-मुगलिन सड़क खंड और मुगलिन-नागधुंगा सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है। इन सड़कों को बंद कर दिया गया है। नारायणगढ़-मुगलिन सड़क खंड पर तुईन नदी और मुगलिन-नागधुंगा सड़क खंड के अंतर्गत धाडिंग की जवांग नदी में भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई थी। तुईन नदी में हल्का भूस्खलन हुआ था, जिससे सड़क एकतरफा हो गई थी। पुलिस ने शनिवार की सुबह 6 बजे से वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है, क्योंकि चट्टानें अभी भी गिर रही हैं और इससे यात्रा करने में जोखिम है। जवांग खोला में भूस्खलन के कारण दो-तरफा सड़क अवरुद्ध हो गई है। धादिंग जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, धादिंग के बेनीघाट रोरांग-10 स्थित जवांग खोला में आज सुबह लगभग 2 ...