दरभंगा, जून 24 -- गौड़ाबौराम। नेपाल में भारी बारिश से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे पश्चिमी कोसी तटबंध की सुरक्षा के निमित्त शुरू किए गये कटाव निरोधी कार्य बाधित होने लगा है। पश्चिमी कोसी तटबंध के 30 किमी बिंदु से 35.90 किमी बिंदु के बीच स्थित टी स्परों की सुरक्षा के लिए लगाये गये गेबियन और एनसी ईसी सैंडबैग पानी की तेज धारा में कटकर बह गए। स्थानीय ग्रामीण रामनारायण यादव, कुशेश्वर यादव व रामलखन यादव ने बताया कि टी स्परों के सुदृढ़ीकरण के लिए जो काम फरवरी-मार्च में करना था उसे ठेकेदार ने गत मई महीने में शुरू किया है। इसके चलते स्परों की मरम्मत समय पर नहीं हो सकी। चूंकि अब कोसी और उसकी शाखाओं में पानी का बहाव तेज हो गया है तो ऐसे में अफरातफरी मचना लाजिमी है। ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध किनारे बने टी स्परों की लंबाई बढ़ाने से नदी में जलनिका...