काठमांडू, अक्टूबर 5 -- नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अलग-अलग भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 47 लोगों की जान चली गई है। सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। हिमालयी देश के सुरक्षा एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक, बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरने और सड़क हादसों जैसी आपदाओं में 13 अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं। साथ ही 11 लोगों के लापता होने की खबरें सामने आई हैं, जिसकी पुष्टि एपीएफ के संयुक्त प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने की।पूर्वी इलाम जिले में सबसे ज्यादा हादसे एपीएफ के संयुक्त प्रवक्ता शैलेंद्र थापा ने बताया कि भारत सीमा से सटे पूर्वी इलाम जिले में अलग-अलग घटनाओं से 28 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बाढ़ में बहने से नौ अन्य व्यक्ति लापता हैं, जबकि देश के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाओं में तीन और लोगों ...