मधुबनी, मई 6 -- जयनगर (मधुबनी), एक संवाददाता। नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कमला नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल के शीशापानी, उदयपुर, सिरहा, कमला आदि क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। इस कारण कमला नदी का जलस्तर मंगलवार को बढ़ गया। इसके बाद जयनगर में कमला पर बन रहे बराज निर्माण के काम को रोक दिया गया है। विभाग के अनुसार, नदी के जलस्तर में और बढ़ोतरी की संभावना है। इस संबंध में कनीय अभियंता वाल्मीकि ने बताया कि नदी का जलस्तर मंगलवार को 68.00 तक के स्तर को टच कर गया है। इस कारण नदी में बन रहे बराज का कार्य अभियंताओं ने रोक दिया है। सीमावर्ती क्षेत्र में भारी बारिश व कमला नदी में जलस्तर में बढ़ोतरी होने पर नदी के पूर्वी व पश्चिमी नहर में जल का प्रवाह किया जाता है। दूसरी ओर, कमला नदी के जलस्...