महाराजगंज, जून 15 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के नवलपरासी जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग नौ लाख 44 हजार रुपये मूल्य का अवैध फ्लेवर्ड हुक्का लावारिस हालत में बरामद किया है। हुक्का भारतीय सीमा से अवैध रूप तस्करी कर नेपाल लाया गया बताया जा रहा है। इसको तस्कर नेपाल के बाजार में बेचने की जुगत में थे। नवलपरासी जिला प्रहरी कार्यालय सूचना अधिकारी डीएसपी बीर दत्त पंथ ने बताया कि गोपनीय सूचना पर बर्दघाट सुस्ता पश्चिम द्वारा शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गस्ती टोली व पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिमी सुस्ता गाउपालिका तीन बिनटोल स्थित सड़क के किनारे लावारिस हालत में फ्लेवर्ड हुक्के की खेप बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 44 हजार नेपाली रुपये बताई जा रही है। यह सामग्री भारत से तस्करी कर नेपाल लाई ग...