बहराइच, जुलाई 14 -- बहराइच। नेपाल के सुनसरी जिले में हरिनगर गांव पंचायत के वार्ड नम्बर छह में अरसी खातून की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी हत्या में किसी भारतीय युवक आजात मियां जट का नाम प्रकाश में आया है। नेपाल की सुनसरी पुलिस में उपनिरीक्षक सुमन तिम्सिलाने के अनुसार आजात मियां जट के भारतीय इलाके में फरार होने की आशंका है। उसकी पुलिस ने फोटो जारी की है। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...