हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नेपाल ने भारतीय मुद्रा के बड़े नोटों का अपने देश में चलन फिर से शुरू कर दिया है। इससे उत्तराखंड के सीमावर्ती भारतीय जनपदों में रहने वाले लोगों के साथ ही नेपाली नागरिकों को लाभ मिलेगा। दोनों देशों में कारोबार बढ़ने के साथ ही पर्यटन को आर्थिक रूप से बल मिलेगा। दोनों देशों के नागरिक एकमुश्त रकम ले जा सकेंगे और जरूरत के अनुसार खर्च कर सकेंगे। दरअसल, कुछ साल पहले नेपाल ने अपने यहां सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय मुद्रा के 200 और 500 के नोटों का चलन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। इस वजह से भारतीयों के साथ ही नेपाली नागरिकों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। भारतीयों कारोबारियों को कारोबार में असुविधा हो रही थी। उत्पादों की खरीदारी या किसी भी प्रकार के भुगतान के लिए 100 रुपये...