महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के जिला नवल परासी पश्चिम सरावल ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नं. छह कुर्थावल सड़क खंड से एक भारतीय नंबर की प्लेट की बाइक पर सवार व्यक्ति के पास से नशीली दवा बरामद हुई है। नवल परासी जिला पुलिस कार्यालय के सूचना अधिकारी डीएसपी वीर दत्त पंत ने बताया कि नेपाली प्रहरी द्वारा भारत से नेपाल की ओर आने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच कर रहे थे। इसी समय एक भारतीय मोटरसाइकिल को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की टंकी पर रखे बैग को खोला गया तो बैग के अंदर ट्रामाडोल की 502 गोलियां (5020 कैप्सूल) बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई। आरोपित की पहचान पश्चिम नवल परासी पालहीनंदन गाउ पालिका वडा नंबर एक निवासी हृदेश के रूप में हुई है, जिसे कार्रवाई के लिए नवलपरासी न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी ...