नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भिठ्ठामोड़ के समीप नेपाल के भंसार कार्यालय के निकट नेपाल की सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) द्वारा भारतीय पर्यटकों के साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेपाली पुलिस बल भारतीय यात्रियों से उनके वाहन के कागजात और यात्रा के उद्देश्य को लेकर धक्का-मुक्की करते हुये तीखे और अपमानजनक ढंग से पूछताछ कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे जनकपुरधाम की ओर जाने वाले पर्यटकों में भय और असहजता का माहौल बन गया है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों का यह रवैया दोनों देशों के बीच पुराने और गहरे सामाजिक-सांस्कृतिक रिश्तों को ठेस पहुंचा सकता है। भारत-नेपाल ...