अररिया, दिसम्बर 12 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने भारतीय नंबर की बाइक से ब्राउन शुगर का खेप पहुंचाने गए दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नेपाली नम्बर की बाइक व भारतीय नंबर के बाइक को रोककर जब जांच की गयी तो यह सफलता मिली। सुनसरी जिले के हरिनगरा निवासी 52 वर्षीय हबिब खां के पास से 131 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। वही भारतीय नम्बर के बाइक के 30 वर्षीय इरसाद आलम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में ब्राउन शुगर खरीद बिक्री मे शामिल होने की बात स्वीकार किया। इसे आगे की पूछताछ व कार्यवाही के लिए जिला पुलिस कार्यलय को सुपुर्द किया है। वहीं सुनसरी के पत्थरदेवा सीमा के समीप नेपाल भाग मे भारतीय मोटर साइकिल संख्या बीआर 50 8993 पर लावारिश अवस्था मे रहे 60 किलो गंजा ...