नई दिल्ली, जनवरी 3 -- नेपाल के भद्रपुर एयरपोर्ट पर बुद्धा एयर की फ्लाइट रनवे से फिसल गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री व क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। शुक्रवार देर रात काठमांडू से भद्रपुर जा रही बुद्धा एयर की फ्लाइट नंबर 901 (एयरक्राफ्ट 9N-AMF) लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर निकल गई। इस विमान में 51 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। नेपाल पुलिस और एयरलाइन के अनुसार, हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट शाम 8:23 बजे काठमांडू से रवाना हुई थी और भद्रपुर में लैंडिंग के समय यह घटना हुई। विमान रनवे के किनारे घास वाले क्षेत्र में रुक गया, जिससे मामूली नुकसान हुआ। यह भी पढ़ें- 'अमेरिकी सैन्य अड्डे हमारे टारगेट होंगे', ट्रंप की धमकी पर ईरान भी अड़ गया एयरलाइन ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि लैंडि...