पटना, अक्टूबर 6 -- Bihar Floods: नेपाल और राज्य के विभिन्न जिलों में जोरदार बारिश से बिहार एक बार फिर बाढ़ की चपेट में है। मोतिहारी, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, कटिहार समेत कई जिलों में हाहाकार मचा है। सैंकड़ों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे फसलों का भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर सड़क और बांध टूट जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। बागमती, कोसी, कमला, बलान समेत अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं। बाढ़ प्रभावित परिवार ऊँचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। नेपाल के जलअधिग्रहण क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण कोसी नदी एक बार फिर उफान पर है। भले ही कोसी बराज पर पानी का डिस्चार्ज काफी तेजी से घट रहा है लेकिन बराज से डिस्चार्ज हुआ पानी अब तटबंध के अंदर तबाही मचाने लगी है। रविव...