मुजफ्फरपुर, जून 16 -- नेपाल की तराई क्षेत्र में अधिक बारिश की वजह से बागमती नदी के जलस्तर में अचानक उफान आ गया। सोमवार अहले सुबह से जलस्तर में तीव्र गति से वृद्धि देखी जा रही है। 10:00 बजे के बाद काफी तेज गति से जलस्तर बढ़ने लगा जिससे मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के मधुबन प्रताप स्थित बागमती तटबंध दक्षिणी तट पर बने बांस बल्ली से बने चचरी पुल बह गए। तेज जलधारा में अतरार घाट पर बना चचरी का पुल भी बह गया। तकरीबन डेढ़ से दो सो मीटर का बना यह पुल बहने से औराई प्रखंड के लोगों का लाइफ लाइन कहा जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है। माना जा रहा है कि अगले चार महीने तक आवागमन सुचारु नहीं हो पाएगा। जलस्तर में बढोतरी से बागमती तटबंध से विस्थापित मधुबन प्रताप, बभनगामा पश्चिमी, बाड़ा बुजुर्ग, बाड़ा खूर्द, महुवाड़ा, चैनपुर, राघोपुर , तरवन्ना , चहुंटा कश्मीरी...