अररिया, जून 1 -- जोगबनी। नेपाल में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश का असर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में दिखने लगा है। मीरगंज स्थित परमान और बूढ़ी नदी का जलस्तर में वृद्धि हुआ है। नदी में पानी बढ़ते ही मछलियों की संख्या भी बढ़ गई। मीरगंज पुल के पास बड़ी संख्या में लोग जाल और मच्छरदानी लेकर मछली पकड़ने की नदी किनारे होड़ मची रही। हालांकि इस दौरान बाढ़ आने की अफवाह फैल गया लोग एक दूसरे से जानकारी लेते रहे । फिलहाल मीरगंज स्थित परमान नदी में पानी बढ़ा जरूर है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...