अररिया, जून 1 -- सिकटी। नेपाल में लगातार बारिश से सिकटी प्रखंडहोकर बहने वाली नूना नदी में अचानक वृद्धि होने से तटवर्ती क्षेत्र के लोग सहम गये। शनिवार की सुबह जब नूना लबालब भर गया था। हालांकि शनिवार की शाम तक पानी नदी मे सिमट गया। नदी किनारे बसे लोग पड़रिया, घोड़ा चौक, सिंघिया, कचना, बांसबाड़ी, ओलाबाड़ी, बगुलाडागी के लोगों को असमय ही बाढ की चिंता सताने लगी थी। पडरिया के सुजीत साह, राजेश यादव,परबाज,नौशाद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नूना नदी का स्वभाव भी यही है यहां की बारिश से नुना नदी पर कम प्रभावित करता है। जबकि नेपाल की बारिश के कारण नेपाल जलग्रहण क्षेत्र से आने वाली एक मुस्त पानी से नदी उफना जाती है जहां हर बर्ष नुना के तांडव से लोगों को भारी भरकम तबाही झेलनी पडती है । सिकटी सीओ मनीष कुमार ने बताया कि नूना नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई थी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.