गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। जिले के पूर्वांचल में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही तेज बारिश की वजह से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर बराज से शनिवार तक गंडक नदी में पानी छोड़ने की मात्रा महज 48 हजार क्यूसेक थी। लेकिन ,जिले में हुई बारिश की वजह से नदी का जलस्तर शनिवार को ही 17 सेंटीमीटर तक बढ़ गया था। अब नेपाल में हो रही बारिश की वजह से वाल्मीकिनगर बराज से रविवार को गंडक नदी में 1.31 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बराज से छोड़ा गया पानी सोमवार की दोपहर जिले में गंडक नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्रों से गुजरेगा। संभावना है कि सोमवार को नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर तक वृद्धि हो सकती है। हालांकि जिले में हुई बारिश की वजह से नदी के जलस्तर में सात इंच वृद्धि ह...