बगहा, जून 21 -- वाल्मीकिनगर, एप्र। वाल्मीकिनगर से सटे नेपाल के बर्दाघाट-नारायणगढ़ पथ के दाउने में विनयी खोला में गुरुवार की देर रात्रि बाढ़ आ जाने से डायवर्सन टूट गया। इसमें काठमांडू से नेपालगंज की तरफ जा रही बस बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह गया। इलाका पुलिस कार्यालय दुमकिबांस के इंस्पेक्टर राजन तिमिलसेना ने बताया कि ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बस में सवार तीन बच्चों समेत 38 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पानी कम होने पर बस को भी निकाला जाएगा। बीते बुधवार को विनयी खोला में बाढ़ का पानी आ जाने से डायवर्सन टूट गया था, जिसे मरम्मत कर गुरुवार की संध्या राजमार्ग पर आवागमन फिर से शुरू किया गया था। लेकिन आवागमन का सुचारू होने के दो घंटा के अंदर ही खोला में फिर से बाढ़ आ गयी। जिससे डायवर्सन फिर से टूट गया और बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बस बह...