सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- बैरगनिया,एसं। नेपाल के बारा जिला के जीतपुर सिमरा उपमहा नगरपालिका-2 पानी टंकी के पास दो बाइक की टक्कर में रौतहट व सप्तरी के एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि एक जख्मी हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर में सिमरा-पथलैया सड़क खंड में सिमरा से पथलैया जा रही बाइक व विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर हो गयी। जिसमें घायल रौतहट के गुजरा नगरपालिका-7 परसवा के 25 वर्षीय रौशन चौधरी एवं बसवलपुर नगरपालिक्स-7 के 28 वर्षीय महेश पंडित की मौत उपचार के क्रम में क्रमशः प्रादेशिक अस्पताल कलैया, एलएस न्यूरो अस्पताल परवानीपुर में हो गयी है। घायल भूपेंद्र चौधरी का इलाज चल रहा है। एलएस न्यूरो अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि बाइक दुर्घटना में मृत दोनों व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके पर...