हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 11 -- नेपाल के सुनसरी में सोमवार की सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी वहीं करीब 23 लोग घायल हैं। इसमें चार की हालत गंभीर बतायी गयी है। सभी घायलों का बिराटनगर व इनरवा के के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ओवरटेक के कारण हादसा हुआ है। जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के पुलिस नायब उपरीक्षक (डीएसपी) योगराज खतिवड़ा ने घटना की पुष्टि की है। घटना स्थल जोगबनी बॉर्डर से करीब 40 किमी दूर है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सुनसरी जिले के पूर्व-पश्चिम राजमार्ग पर भोकराहा नरसिंह गांवपालिका वार्ड संख्या तीन जलुवा टोल के समीप माइक्रो वैन द्वारा ओवर टेक किये जाने से उनकी टक्कर एक बस से हो गयी। बताया गया कि अधिकांश मृतक माइक्रो वैन पर सवार थे। मृतकों में कोशी ग...