गोरखपुर, सितम्बर 9 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में नेपाल के काठमांडू, पोखरा के बाद रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में भी प्रदर्शन भड़क उठा। प्रशासन ने सोमवार शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चार किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। इसको लेकर सीमा आर एसएसबी और सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। नेपाल में भारतीय पर्यटकों के फंसे होने से चिंता बढ़ गई है। जबकि नेपाल में भंसार बंद होने से सोनौली में मालवाहकों की लंबी लाइन लगने लगी है। नेपाल में यह कर्फ्यू पेट्रोल पंप व धागा फैक्ट्री पुल से लेकर बेलवास चौक, चिड़िया नदी, मंगलपुर, रोहिणी नदी पुल, बेथरी ब्रिज, बुद्ध चौक और मेथादिहावा तक के क्षेत्रों में लागू है। इसका असर भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। नेपाल के हालात ...